Friday, December 13

ग्राम रतनपुर में नवीन धान खरीदी केंद्र का विधायक ने किया शुभारंभ

ग्राम रतनपुर में नवीन धान खरीदी केंद्र का विधायक ने किया शुभारंभ


कोरिया/ खडगवां
राज्य निर्माण के 21 वर्ष बाद मिली बड़ी सौगात को देख ग्रामीणों में हर्ष बना हुआ है। और वह अब खुल कर खुशियां मनाते हुए कह रहे की जो मांग हम वर्षो से कर रहे थे उसपर आखिर कार आज विराम लग ही गया। बुजुर्गो की एक पुरानी कहावत है की देर से आये पर दुरस्त आये उन्होंने सही कहावत कही थी जो आज हम लोगो को दिख रही है। इस बड़ी सौगात के लिए राज्य सरकार को और मनेंद्रगढ़ विधायक का हम दिल से धन्यवाद देते है जिन्होंने इस सौगात से हम लोगो की खुशी दुगनी की।

जानकारी अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश की रीढ़ कहे जाने वाले किसानों को उनके पैदा की हुई मेहनत की कमाई और लोगो के पेट भरने वाले अनाज को अपनी सरकार तक पहोचने के लिए लगभग 10 से 20 किलोमीटर का लंबा रास्ता काटना पढ़ता था और कई रातों तक उसकी रखवाली भी करनी पड़ती थी जिस मांग को हम हर वर्ष अपनी सरकार से पूरी करने की गुहार लगाते थे और हमे मात्र आश्वासन ही मिलता था। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही ग्रामीण किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही। बीते दिवस से उठ रही मांग पर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल में अपने विधानसभा के ग्रामीण अंचल के ग्राम पंचायतो में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने को लेकर राज्य के मुखिया सहित खाद्य मंत्री से गुहार लगाई थी। जिस मांग पर छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय ने अपनी प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए शासकीय आदेश जारी किया गया था जारी आदेश के पत्र क्रमांक/ एफ 4-9/2021 / 29 -1: राज्य शासन एतद द्वारा ग्रामीणों / कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए निम्नानुसार स्थान जनपद पंचायत खडगवां के ग्राम पंचायत रतनपुर नवीन धान खरीदी केन्द्र का आज विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने शुभ आरंभ करते हुए ग्रामीण जनों को बड़ी सौगात दी। आपको बता दे की वह ग्राम पुरे विकास खण्ड में काफी चर्चित ग्राम है क्यू की इस ग्राम में ही मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्थाई निवास है। जिनके द्वारा इन बड़ी मांग को अपने भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूर्ण नहीं कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *