भोपाल। पेट्रोल-डीजल और कच्चे माल की कीमतों में तेजी के बावजूद भोपाल में इस बार धनतेरस-दीपावली पर कम से कम 500-700 करोड़ रुपए का कारोबार प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, आॅटोमोबाइल्स और अन्य प्रमुख बाजारों में होने की उम्मीद है। जिस तरह से सोने की कीमतें पिछली तीन दिवाली के मौके पर तेजी में रही हैं, वैसी उम्मीद अगली साल दिवाली तक इसमें तेजी की नहीं है। ऐसा अनुमान है कि सोने की कीमतें अगली दिवाली पर 52 से 53 हजार रुपए के बीच रह सकती हैं। वैसे अभी सोने की कीमतें 48 हजार के आस-पास हैं। यानी यहां से अगली दिवाली तक इसमें 10-15% की ही तेजी संभव है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल की रिपोर्ट के अनुसार पिछली दिवाली से इस दिवाली के बीच में सोने की कीमत में बहुत तेजी नहीं आई है।
