रायपुर
भारतीय जैन संगठना (बीजेएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ और महासचिव सम्प्रति सिंघवी शुक्रवार से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रदेश में बीजेएस द्वारा संचालित समाजसेवी कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रबुद्धजनों से मिलकर राज्य की समस्याएं भी जानेंगे। दौरे के पहले ही दिन प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। इस दौरान वे उन्हें संगठन द्वारा देशभर में संचालित योजनाओं की जानकारी देंगे। डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के 5 राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी सरकार और संगठन के साथ मिलकर काम करने की चर्चा हो सकती है।
बीजेएस के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, महासचिव मनोज लुंकड़ ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव का राजधानी पहुंचने पर जोर-शोर से स्वागत किया जाएगा। मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद वे शाम को दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वे समाज के युवाओं से संयम, समर्पण के साथ राष्ट्र भक्ति और समाजसेवा का आह्वान करेंगे। अगले दिश शनिवार सुबह 10 बजे से एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में राज्य स्तरीय कार्यकारिणी बैठक रखी गई है। इसमें 8 जोन समेत 40 शाखाओं के सदस्यों व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा। रविवार को दोपहर 12 बजे से जैन समाज के वरिष्ठजनों के साथ बैठक होगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। दोपहर 2.30 बजे दोबारा बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव समाज के युवाओं से बात करेंगे और उनकी परेशानियों को समझने का प्रयास करेंगे।