Sunday, June 4

नवाब मलिक ने अब नया दावा किया, अनिल देशमुख की तरह मुझे भी फंसाने की कोशिश

नवाब मलिक ने अब नया दावा किया, अनिल देशमुख की तरह मुझे भी फंसाने की कोशिश


नई दिल्ली
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि कुछ लोग अनिल देशमुख की तरह उन्हें भी फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ लोग उनके घर की रेकी कर रहे हैं. ऐसा कहते हुए ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की. कि  यह लोग इस गाड़ी में सवार पिछले कुछ दिनों से मेरे घर और स्कूल की रेकी कर रहे हैं। अगर कोई इन्हें पहचानता हो तो मुझे जानकारी दे। नवाब मलिक ने लिखा कि जो भी लोग इन तस्वीरों में हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं तुम्हें मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकार मुझसे मिले, मैं सारी जानकारी दे दूंगा.  बता दें कि इससे पहले लगातार नवाब मलिक एनसीबी के समीर वानखेड़े पर लगातार आरोप लगाते आ रहे हैं और गुरुवार को भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि लवानखेड़े और उनके परिवार ने उनकी मां की मौत के बाद 2015 में मृत्य प्रमाण पत्र बनवाए थे। एक प्रमाण पत्र में उनकी मां को हिंदू तो दूसरे में मुस्लिम बताया गया।  मलिक ने सवाल किया कि एक ही परिवार की दो पहचान कैसे हो सकती है? मुंबई के स्थानीय निकाय से सत्यापित दस्तावेजों के साथ वह यह दावा कर रहे हैं। नवाब मलिक ने यह भी कहा कि "मैं उन दोनों के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा जो मेरे घर के बाहर तस्वीरें क्लिक करते हुए पाए गए थे। कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा उनके पास जाने की कोशिश करने के बाद उन्होंने भागने की कोशिश की। हालांकि, वे अपनी तस्वीरें लेने में कामयाब रहे, जिसे मैंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.