नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं। उन्होंने अपने दम पर ना सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में अपना एक खास मुकाम हासिल किया है। अपने शानदार अभिनय के लिए नवाजुद्दीन को कई बार पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। अब हाल ही में नवाजुद्दीन को हिंदी सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड’ दिया गया है। नवाजुद्दीन को शुक्रवार रात दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। इस समारोह में भारतीय फिल्म उद्योग की 100 से ज्यादा नामचीन हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। अवॉर्ड मिलने के बाद नवाजुद्दीन ने कहा, एक कलाकार के लिए दर्शकों का प्यार और उसके काम के लिए सराहना मिलने से बड़ा कोई इनाम नहीं है। मुझे दुबई में मेरे प्रति लोगों का इतना प्यार देख खुशी हो रही है। नवाजुद्दीन को फिल्म ‘सीरियस मैन’ के लिए एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिल चुका है। इस पर उन्होंने कहा था, वाह! ‘सीरियस मैन’ को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में सोर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला है। निर्देशक सुधीर मिश्रा के साथ काम करना और ‘सीरियस मैन’ में अय्यन मणि की भूमिका निभाना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। नवाजुद्दीन ने कहा था कि यह नॉमिनेशन मिलना फिल्म में डाली गई सभी की कड़ी मेहनत का नतीजा है।
