भोपाल
नीट-पीजी काउंसलिंग में हो रही लगातार देरी से नाराज देशभर के जूनियर डॉक्टर्स आज ब्लैक रिबन बांधकर संकेतिक विरोध जता रहे हैं। भोपाल चैप्टर के जूनियर डॉक्टर्स प्रशांत पाठक ने बताया कि जूडा भी फेडरेशन आॅफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की मांग का समर्थन करता है,लेकिन अभी हमारी सेवाएंं ओपीडी, इमरजेंसी एवं अस्पतालों के अन्य वार्डों में जारी रहेंगी। इस दौरान हम लोग सिर्फ बाहों में ब्लैक रिबन पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं और जल्दी नीट पीजी की काउंसिलिंग कराए जाने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित न हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर में एस्मा (एसेंसियल सविर्सेस मेंटीनेंस एक्ट)कानून लागू करके रखा है जो अभी भी क्रियाशील है। ऐसे में हड़ताल व विरोध प्रर्दशन नहीं किया जा सकता है।
