रायपुर
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए नाइजीरिया के लोक नर्तकों का पहला दल आज सुबह नई दिल्ली पहुंच गया, इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर के माध्यम से देते हुए उनका स्वागत किया। संभवत: एक-दो दिनों में यह दल राजधानी रायपुर पहुंच जाएगा। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन सांइस कॉलेज मैदान में 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है जिसकी तैयारियां जोर-जोश की जा रही है। इस साल 8 देशों ने अपने कलाकार भेजने पर सहमति जताई है जिनमें नाइजीरिया की टीम पहुंच गई है और संभवत: एक-दो दिनों में स्वाजीलैंड, युगांडा, माले, श्रीलंका, उज्बेकिस्तान, फिलिस्तीन और सीरिया की भी नृतक दलों की टीम पहुंच जाएगी।