Tuesday, February 11

एनएलआईयू 11 को लेगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा, 20 को मनाएगा दीक्षांत समारोह एक गोल्ड और सिलवर मेडल देने कमेटी कर रहीं छानबीन

एनएलआईयू 11 को लेगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा, 20 को मनाएगा दीक्षांत समारोह एक गोल्ड और सिलवर मेडल देने कमेटी कर रहीं छानबीन


भोपाल
राष्टीय  विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 11 नवंबर को होगी। परीक्षा आफलाइन मोड पर होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिये साठ विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। जबकि एनएलआईयू में पीएचडी की महज आठ सीटें हैं, जिसमें प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों में काफी मशक्कत करना होगा। प्रवेश परीक्षा में बाहरी राज्यों  विद्यार्थी भी शामिल होंगे। वर्तमान में कोरोना संक्रमण का संकट खत्म नहीं हुआ है। इसलिए एनएलआईयू बाहरी विद्यार्थियों की यातायात की समस्या को देखते हुये बाहरी शहरों में परीक्षा कराने के लिये परीक्षा केंद्रों की तलाश कर रहा है। इसके लिये कमेटी विचार विमर्श कर कुलपति वीरभद्र विजयकुमार के सामने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्रों को  लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पीएचडी की आठ सीटों के लिये सात से आठ विद्यार्थियों के बीच रस्साकशी होगी। परीक्षा की तैयारी हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों का निराकरण होने के बाद विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिये जाएंगे।

दीक्षांत में पहली बार शामिल होंगे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
दीक्षांत समारोह बीस नवंबर को एनएलआईयू परिसर से मनाया जाएगा। दीक्षांत में बार मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ शिरकत करेंगे। दीक्षांत की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दीक्षांत समारोह में 185 छात्रों को एलएलएम, बीएएलएलबी और एमएससीएलआईएस की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसके लिए पंजीयन शुरू हो गये हैं, जो सात नवंबर तक होंगे। कोर्स के दौरान बेस्ट परफॉरमेंस देने वाले छात्रों को एनएलआईयू की ओर से 10 गोल्ड व सिल्वर मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में मेडल्स देने के लिये कमेटी छानबीन में लगी हुई है। योग्य विद्यार्थियों को मेडल देने की सूची तैयारी की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *