भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय दो साल बाद आॅफलाइन एग्जाम लेने की तैयारी में जुट गया है। कोरोना संक्रमण को लगे लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू के चलते परीक्षाएं स्थगित कर ओपन बुक और आॅनलाइन एग्जाम कराए गए थे। स्थिति नियंत्रित देख आरजीपीवी ने नौ दिसंबर से आॅफलाइन एग्जाम लेने टाइम टेबिल जारी कर दिया है।
परीक्षाएं कराने के लिए आरजीपीवी ने शासन से मंजूरी मांगी है, लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है। इसके चलते दो दिसंबर से होने वाले प्रैक्टिकल स्थगित किए गए हैं। शासन समय रहते परीक्षाएं कराने की मंजूरी नहीं देता है, तो आरजीपीवी को आॅफलाइन एग्जाम भी स्थगित करना होंगे। इससे पांचवें से आठवें सेमेस्टर तक में प्रदेशभर से 75 हजार विद्यार्थी परीक्षाएं अधर में अटक जाएंगी। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के सभी विवि को 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक परीक्षाएं कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।