होशंगाबाद
पुरानी सिटी कोतवाली के सामने बिजली कंपनी का खंबा खड़ा है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। उसी खंबे सटाकर एक दुकान लगी होने के कारण सड़क ओर भी सकरी हो गई है। जिससे चार पहिया वाहन चालकों को खंबे से टकराने का डर सताता है। इतवारा बाजार और कोरीघाट जाने वाली यह मुख्य सड़क होने के कारण इसका राहगी अधिक से अधिक से उपयोग करते हैं। बीच सड़क पर लगे खंबे से कई राहगीरों के वाहन टकराते टकराते हुए बचे हैं। वे इतने भयभीत हो गए हैं कि उस रास्ते से निकलना भी बंद कर दिया है।
यातायात का दबाव
इंदिरा चौक और इतवारा बाजार होने के साथ ही बाजार क्षेत्र में लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। इस मार्ग पर ग्राहकों का अधिक दबाव रहता है। कोरीघाट, मोरछली चौक, सराफा चौक और स्थानों पर लोग आते जाते रहते हैं। कई बार चार पहिया वाहन चालक और दो पहिया वाहन चालक इस खंबे से टकराने बच गए। उन्होंने भगवान को धन्यवाद दिया। यह मार्ग छोड़ दिया।
दीवार से सटा कर लगा ली दुकान
इसी के खंबे पास एक जूते चप्पल वाले ने दीवार से सटाकर दुकान लगा ली। ग्राहक अपने वाहन बीच सड़क पर ही खड़े कर यहां उससे सामान खरीदते हैं। जिसके कारण यह सड़क ओर भी सकरी हो जाती है। ग्राहकों के वाहन खड़े होने से रास्ता सकरा होने के कारण साथ ही वन वे हो जाता है। तब एक ही तरफ से वाहन निकलते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है।
जब्त वाहन भी खड़े हैं
पुलिस द्वारा जब्त किए गए एक ट्रक को भी इसी सड़क किनारे दीवार से सटा कर खड़ा किया गया है। उसी सड़क के किनारे ट्रक से सटाकर अन्य दुकानदारों ने दुकान लगाना शुरू कर दी है। जिससे उस सड़क से निकलना मुश्किल हो रहा है। यह सड़क इतनी महत्वपूर्ण है कि इस सड़क मार्ग मुख्य बाजार तो है ही साथ ही अस्पताल और अन्य महत्वपूर्ण जगह है जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है।
हटना चाहिए खंबा
ग्वालटोली निवासी अर्जुन यादव ने बताया कि बिजली कंपनी का बीच सड़क पर लगा खंबा हटना चाहिए। इससे काफी परेशानी होती है। शाम के समय तो यह सड़क वन वे हो जाती है। शुभम ने बताया कि इस सड़क पर एक ट्रक खड़ा है जिसके सहारे अन्य लोगों ने अपनी दुकान लगाकर सड़क पर अतिक्रमण किया गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। पहले उक्त खड़े ट्रक को और उसके सहारे लगी दुकानों को वहां से हटाया जाना चाहिए जिससे आमजन को परेशानी न हो।