Friday, March 24

रविवार को भी शहर के तीनों पंजीयन कार्यालयों में हुई रजिस्ट्रियां

रविवार को भी शहर के तीनों पंजीयन कार्यालयों में हुई रजिस्ट्रियां


भोपाल
राजधानी में त्योहारी सीजन में लगातार दूसरे दिन अवकाश पर रविवार को भी शहर के तीनों पंजीयन कार्यालयों में रजिस्ट्रियां हो रही हैं। सुबह 11 बजे शहर के तीनों रजिस्ट्री कार्यालयों में स्लॉट के हिसाब से बुकिंग करके रजिस्ट्री की जा रही है। लोग सुबह-सुबह अपने काम निपटाने के लिए पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द काम पूरा कर सकें। गत दिवस अवकाश पर 250 से अधिक रजिस्ट्रियां शहर में हुई थीं। आज भी यह आंकड़ा 300 से अधिक होने की उम्मीद है। हालांकि शासन ने लगातार त्योहारी सीजन में रजिस्ट्रियां होने के कारण स्लॉट बढ़ाए हुए हैं। इसमें एक दिन में 550 से अधिक रजिस्ट्रियां भोपाल में हो सकती हैं। पंजीयन अधिकारियों के अनुसार बीते एक सप्ताह में शहर में 2000 से अधिक रजिस्ट्रियां हो चुकी हैं। दीपावली पर्व तक यह आंकड़ा दोगुना होने की उम्मीद है। इसी तरह, बिजली कंपनी ने भी शहर के 40 से अधिक बिजली बिल भुगतान केंद्रों को आज भी खोला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.