भोपाल
सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रदेशवासियों को मध्य प्रदेश के 66 वें स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मंत्री सखलेचा ने अपने संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्म-निर्भर भारत की जो परिकल्पना है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहुत तेजी से मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसी प्रयास के तहत एमएसएमई विभाग ने 2000 नई इंडस्ट्री इस वर्ष शुरू कर दी है और आने वाले एक वर्ष में तीन से चार हजार और नए एमएसएमई के उद्योग एवं कम से कम 2 लाख लोगों का नया रोजगार भी सृजन करने के प्रयास जारी है।
सखलेचा ने कहा कि एमएसएमई के साथ ही साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग जिसने कई विभागों को धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी के माध्यम से पेपरलैस बनाने का कार्य बहुत तेजी से किया है वह भी तेज गति से तकनीकी का विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मध्यप्रदेश का हर निवासी मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने में अपनी ऊर्जा लगाएगा। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के आत्म-निर्भर भारत के उद्देश्य को पूर्ण करने में मध्यप्रदेश अग्रणी होगा।