मनेंद्रगढ़
सविप्रा उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने फिर कई बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ 6 लाख रुपये की सौगात दी है! विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की गंगा बह रही है ! विधायक श्री कमरों के अथक प्रयास से विकास कार्य हेतु 1 करोड़ 6 लाख की स्वीकृति मिली है जिसमें ग्राम पंचायत तिलोखन के ग्राम धनहर में सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत अकलासरई में प्रेमलाल घर से सुंदर के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सोनहत में कोलपारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गोधौरा में राम बाई पूर्व सरपंच मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नेरूवा में ग्राम रजरावल में घाट कटिंग निर्माण हेतु 5 लाख रुपये,ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ में मलाईभट्टा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत घाघरा में सूरजदीन घर से प्रेमलाल के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चरवाही में बतीबाई के घर से राजाबाई के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत साल्ही में नोनझरी नाला में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सिंघोर में गोठान रोड में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नेवरी में पावलेपारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत रटगा में ग्राम दुधनिया में इंद्रपाल सरपंच घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बेलगांव में सरपंच पारा में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत देवगढ़ में प्रमोद के घर से सेमरछान्दा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बिहारपुर में शिवधारा में शेड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बरबसपुर में डोंगरीपारा में पुलिया निर्माण हेतु 6 लाख रुपये की ग्राम पंचायत पुसला में भट्टीपारा में मेनरोड से रामदेव के घर तक पहुँच मार्ग में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत तेंदूडाँड़ में भट्टी दफाई में डीके घर से आंगनबाड़ी मौहरपारा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुशमाहा में चर्च के पास आहाता निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत महाई में मुरलीडाँड़ में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये ग्राम पंचायत पेंड्री में सारसताल में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये शामिल हैं।