Wednesday, September 18

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ की सौगात

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक करोड़ की सौगात


मनेंद्रगढ़
सविप्रा उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने फिर कई बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो के लिए 1 करोड़ 6 लाख रुपये की सौगात दी है! विधायक गुलाब कमरों के अथक प्रयास से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की गंगा बह रही है ! विधायक श्री कमरों के अथक प्रयास से विकास कार्य हेतु 1 करोड़ 6 लाख की स्वीकृति मिली है जिसमें ग्राम पंचायत तिलोखन के ग्राम धनहर में सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत अकलासरई में प्रेमलाल घर से सुंदर के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सोनहत में कोलपारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गोधौरा में राम बाई पूर्व सरपंच मोहल्ला में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नेरूवा में ग्राम रजरावल में घाट कटिंग निर्माण हेतु 5 लाख रुपये,ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ में मलाईभट्टा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत घाघरा में सूरजदीन घर से प्रेमलाल के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत चरवाही में बतीबाई के घर से राजाबाई के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत साल्ही में नोनझरी नाला में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सिंघोर में गोठान रोड में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत नेवरी में पावलेपारा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत रटगा में ग्राम दुधनिया में इंद्रपाल सरपंच घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बेलगांव में सरपंच पारा में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत देवगढ़ में प्रमोद के घर से सेमरछान्दा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बिहारपुर में शिवधारा में शेड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बरबसपुर में डोंगरीपारा में पुलिया निर्माण हेतु 6 लाख रुपये की ग्राम पंचायत पुसला में भट्टीपारा में मेनरोड से रामदेव के घर तक पहुँच मार्ग में पुलिया निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत तेंदूडाँड़ में भट्टी दफाई में डीके घर से आंगनबाड़ी मौहरपारा तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुशमाहा में चर्च के पास आहाता निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत महाई में मुरलीडाँड़ में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये ग्राम पंचायत पेंड्री में सारसताल में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *