Wednesday, September 18

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेला, आखिरी दिन का खेल होगा रोमांचक

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेला, आखिरी दिन का खेल होगा रोमांचक


नई दिल्ली
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नैशनल स्टेडियम पर दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सीरीज में 1-0 से आगे पाकिस्तान ने मेजबान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। साजिद खान ने छह बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसके दम पर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 76 रनों तक सात विकेट गंवा दिए। इस टेस्ट मैच के पहले चार दिन ज्यादा खेल नहीं हो सका, ऐसा लग रहा था कि यह टेस्ट आखिर में ड्रॉ पर ही खत्म होगा, लेकिन फिलहाल मैच पूरी तरह से मेहमान टीम के पक्ष में झुका हुआ नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने चौथे दिन चार विकेट पर 300 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी और जवाब में बांग्लादेश पर अब भी फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। बांग्लादेश को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी  25 रनों की जरूरत है। शाकिब अल हसन 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि ताइजुल इस्लाम बिना खाता खोले उनका साथ निभा रहे हैं। मैच के चौथे दिन कप्तान बाबर आजम 76 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद फवाद आलम ने नॉटआउट 50 और मोहम्मज रिजवान ने नॉटआउट 53 रनों की पारियां खेलीं। पाकिस्तान 300 रनों का आंकड़ा छूते ही पारी घोषित कर दी।

आखिरी दिन बारिश की आशंका भी कम है, ऐसे में बांग्लादेश को मैच बचाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा। अभी तक इस मैच में करीब 125 ओवर का ही खेल हो पाया है। साजिद खान की गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और एक के बाद एक विकेट गंवाते चले गए। नजमुल हुसैन शंटो ने 30 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के छह बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े पर भी नहीं पहुंच पाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *