इस्लामाबाद
पाकिस्तान कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था दिवालियेपन की कगार पर है और जनता महंगाई की मार झेल रही है। विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का नाम सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले दुनिया के 10 देशों में शामिल हो गया है। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए मुल्क की सबसे बड़ी समस्या पॉर्न वेबसाइट्स हैं। इमरान खान इसके लिए बैठकें कर रहे हैं और गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी और इमरान खान की मीटिंग का वीडियो शेयर किया। ट्वीट में पीएमओ ने लिखा, 'इमरान खान ने देश में पॉर्नोग्राफिक वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए बैठक बुलाई।' इमरान खान ने कहा, 'आधुनिक तकनीक के युग में नई पीढ़ी की भूमिका बहुत अहम है। अधुनिक तकनीक से जुड़े उपकरणों और 3जी/4जी इंटरनेट के प्रसार ने लोगों के लिए सभी प्रकार की सामग्री तक पहुंच बनाना संभव कर दिया है।'
मदद मांगने सऊदी अरब पहुंचे इमरान खान
इमरान खान ने गुरुवार को इस बाबत बैठक बुलाई थी। फिलहाल वह सऊदी अरब के दौरे पर हैं जहां रियाद में वह मिडल ईस्ट ग्रीन इनीशियेटिव (एमजीआई) सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और सऊदी नेताओं से बातचीत करेंगे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के बयान के अनुसार शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और कैबिनेट के अन्य सदस्यों समेत एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा।'
सऊदी कारोबारियों से करेंगे मुलाकात
एमजीआई सम्मेलन में इमरान खान जलवायु परिवर्तन के कारण विकासशील देशों के सामने आने वाली चुनौतियों पर अपना नजरिया साझा करेंगे और पर्यावरण संबंधी चुनौतियों के प्रकृति-आधारित समाधान के पाकिस्तान के अनुभवों को रेखांकित करेंगे। यह पश्चिम एशिया में आयोजित होने वाला इस तरह का पहला सम्मेलन होगा। इमरान खान पाकिस्तान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे तथा सऊदी अरब के प्रमुख कारोबारियों से बातचीत करेंगे।