Friday, December 13

पंचायत चुनाव: ऑनलाइन भी जमा होंगे नामांकन

पंचायत चुनाव: ऑनलाइन भी जमा होंगे नामांकन


भोपाल
कोरोना महामारी का संकट पूरी तरह अभी टला नहीं है और मध्यप्रदेश में हो रहे पंचायत चुनावों पर भी इसका असर नजर आएगा।  इसबार आॅनलाईन नामांकन पत्र जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं आॅफलाईन नामांकन जमा करने के लिए केवल दो वाहनों का उपयोग उम्मीदवार कर पाएंगे। रिटर्निंग आॅफीसर के कक्ष में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने उम्मीदवार अपने साथ केवल दो उम्मीदवार ही ले जा पाएगा।

मध्यप्रदेश में चूंकि कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है इसलिए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए इस बार भी पुख्ता प्रबंध किए है। कोविड संक्रमण से बचाव हेतु मतदान दलों केसदस्यों को मास्क, फेस शील्ड, ग्लब्स , सेनेटाईजर दिया जाएगा। मतदान केन्द्र पर प्रवेश से पहले मतदाताओं को हाथ धोने के लिए साबुन-पानी तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था होगी एवं मतदान के दौरान प्रयोग के लिए ग्लब्स प्रदान किया जाएगा।

वर्ष 2014 के चुनावों के आम चुनावों के बाद अब होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस बार हाईटेक होंगे। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग होगा। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार नामनिर्देशन हेतु आॅनलाईन नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। उम्मीदवार स्वयं लेपटॉप या डेस्कटॉप से या फिर सायबर कैफे, एमपी आॅनलाईन कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। लेकिन आॅनलाईन माध्यम से भरे गये नामांकन पत्र की हार्डकॉपी निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग आॅफीसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आॅनलाईन नामांकन पत्र जमा कराने हेतु रिटर्निंग आॅफीसर के कार्यालय में हेल्पडेस्क और सुविधा केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे।
कॉमन इलेक्टशन मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग- निर्वाचन हेतु मतदान दल एवं मतगणना दलगठन एनअईसी द्वारा विकसित सीईएमएस कामन इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *