Wednesday, January 22

इस महीने में 18वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

इस महीने में 18वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम


नई दिल्ली/भोपाल।  आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस महीने 23 दिन में पेट्रोल-डीजल 18 बार महंगे हो चुके हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.99 रु. और डीजल 109.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।  भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल 119.54 रुपए, सादा पेट्रोल 115.86 और प्रीमियम डीजल 108.58 रुपए, सादा डीजल 105.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं 2021 की बात करें तो इस साल 1 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था। अब ये 107.24 और 95.97 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 10 महीने से भी कम समय में पेट्रोल 23.27 और डीजल 21.85 रुपए तक महंगा हुआ है। अक्टूबर में अब तक हर दिन पेट्रोल औसतन 24 पैसा और डीजल 27 पैसा महंगा हुआ है।

भोपाल में 115.90 रुपए/लीटर पहुंचा
कच्चा तेल 1 डॉलर प्रति बैरल महंगा होने पर देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 55-60 पैसे लीटर बढ़ जाते हैं। ऐसे में यदि क्रूड 100 डॉलर पर पहुंचा तो पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपए तक बढ़ सकते हैं। इधर, पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि डीजल के दाम बढ़ने पर 10 फीसद तक भाड़ा बढ़ जाएगा है।  

और पड़ेगी महंगाई की मार कच्चे की कीमतें 85 डॉलर बैरल
बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दाम अभी करीब 85 डॉलर प्रति बैरल हैं, जो अगले तीन से छह महीनों में 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकते हैं। इसके 100 डॉलर तक पहुंचने पर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल वर्तमान कीमतों से 8-10 रुपए प्रति लीटर और महंगे हो जाएंगे। राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे ज्यादा वैट वाले राज्यों में कीमतों में और इजाफा होगा।

तेल की कीमतों से फइक चिंतित
आरबीआई के कार्यकारी निदेशक सागर ने कहा खुदरा महंगाई 0.20 फीसदी बढ़ सकती है जिससे विकास दर में 0.15 फीसदी गिरावट आएगी। चालू खाते के घाटे का बोझ भी 0.25 फीसदी बढ़ जाएगा।

2014 में था 108 डॉलर प्रति बैरल
अप्रैल 2014 में मनमोहन सरकार में क्रूड आॅयल 108 डॉलर प्रति बैरल था। यह सर्वोच्च स्तर था। लेकिन तब पेट्रोल 71.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 57.28 रुपए प्रति लीटर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *