Tuesday, February 11

चाचौड़ा में सड़क हादसे का ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में

चाचौड़ा में सड़क हादसे का ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में


इंदौर

तीन बच्चों की मौत के जिम्मेदार मिनी बस के चालक को विजयनगर पुलिस ने पकड़कर चाचौडा पुलिस के सुपुर्द किया है। आरोपी दीपावली के दूसरे दिन हादसे के बाद से फरार चल रहा था। वह मालवीय नगर में छिपकर फरारी काट रहा था। टीआई तहजीब काजी के मुताबिक द्वारकापुरी में रहने वाला परिवार दीपावली के बाद दर्शन करने के लिए मथुरा जा रहा था। गुना के पास चाचौड़ा में सड़क किनारे खड़े ट्रक में मिनी बस जा टकराई थी। इस घटना के बाद मिनी बस में आग लग गई थी। मिनी बस में 28 लोग सवार थे। घटना में 4 लोग घायल हुए थे जबकि 3 बच्चे माधव शर्मा, दुर्गा शर्मा और रोहित शर्मा गाड़ी से नहीं निकल पाए थे। आग में तीनों जिंदा जल गए थे। हादसे के बाद मिनी बस का चालक नितेश पिता जगदीश फरार हो गया था। टीआई काजी को जानकारी मिली थी वह मालवीय नगर में छिपकर रह रहा है। जिसके बाद सिपाहीयों ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को चाचौड़ा पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *