Sunday, April 2

पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन रिटायर, DG रैंक के कई अफसर दावेदार

पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन रिटायर, DG  रैंक के कई अफसर दावेदार


भोपाल

पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन एवं डीजी विजय यादव के रिटायर होने के बाद इस पद के लिए डीजी रैंक के कुछ अफसरों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही गृह विभाग यहां पर डीजी रैंक के अफसर को पदस्थ करने जा रहा है।
वर्ष 1987 बैच के अफसर विजय यादव रिटायर हो गए हैं। पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के कई प्रोजेक्ट प्रदेश भर में चल रहे हैं। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुलिस आवासों की घोषणा के बाद उन पर भी तेजी से काम चल रहा है। सरकार इस पद पर ऐसे अफसर को बैठाना चाहती है कि ताकि सीएम की घोषणा पर अमल तेजी से होता रहे। इसलिए सरकार की दृष्टि से यह पद महत्वपूर्ण है। इसलिए कुछ अफसरों ने इस पद के लिए लॉबिंग अभी से शुरू कर दी है। इस पद पर डीजी रैंक के सीनियर अफसर को पदस्थ किया जाता था, ताकि पुलिस के निर्माण कार्यों की निगरानी बड़े स्तर पर होती रहे। विजय यादव प्रदेश पुलिस में तीसरे क्रम पर थे। दूसरे नंबर पर जो अफसर हैं वे निलंबित चल रहे हैं।

ये हो सकते हैं चेयरमैन
पुलिस टैÑनिंग की स्पेशल डीजी अरुणा मोहन राव, स्पेशल डीजी को-आपरेटिव फ्रॉड राजेंद्र कुमार मिश्रा, स्पेशल डीजी अभियोजना अंवेष मंगलम और स्पेशल डीजी सीआईडी कैलाश मकवाणा में से किसी एक अफसर को यहां का चेयरमैन बनाया जा सकता है। अरुणा मोहन राव जब से डीजी बनी हैं तब से वे पुलिस मुख्यालय में ही हैं। जबकि वे डीजी के क्रम में चौथे नंबर पर आ चुकी है। हालांकि उनका रिटायरमेंट मार्च में होना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.