आज के समय में TWS ईयरबड्स काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। अगर आप भी वायरलेस ऑडियो का अनुभव लेना चाहते हैं तो हम आपको मार्केट में मौजूद टॉप TWS ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं। इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल, लॉन्ग बैटरी लाइफ और लो लेटेंसी मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। भारतीय बाजार में 2 हजार रुपये के बजट में Boult Audio AirBass GearPods, PTron Bassbuds Jade, Dizo Buds Z TWS Earbuds, Lava Probuds 2, Noise Buds VS102, Realme Buds Q2 Neo, BoAt Airdopes 131 और Soundcore R100 बेस्ट ऑप्शन हैं। यहां हम आपको इन सभी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Boult Audio AirBass GearPods: कीमत की बात की बात की जाए तो Flipkart पर Boult Audio AirBass GearPods की शुरुआती कीमत 1,299 रुपये है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Boult Audio AirBass GearPods में फ्री डीप बेस के लिए माइक्रो वूफर दिए गए हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 32 घंटे तक चलता है। वहीं सिंगल चार्ज पर 8 घंटे का रन टाइम मिलता है। वहीं सुपर फास्ट चार्जिंग के जरिए यूएसबी-सी से सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 100 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ एक्स्ट्रा सेंसिटिव इन-बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया हैं। Boult Audio AirBass GearPods कानों में सही फिट के लिए तैयार किए गए हैं। सेफ्टी के लिए इनमें IPX5 सर्टिफिकेशन दिया गया है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। इसमें दोनों बड्स पर टच कंट्रोल दिया गया है, जिससे म्यूजिक ट्रैक, वॉयस कॉल्स और वॉयस असिस्टेंट सिर्फ उंगलियों से कंट्रोल किया जा सकता है।
PTron Bassbuds Jade: कीमत की बात की जाए तो Amazon पर PTron Bassbuds Jade की शुरुआती कीमत 1499 रुपये है। ये गेमिंग ईयरबड्स स्लीक और पोर्टेबल डिजाइन से लैस हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो इनमें 300mAh की चार्जिंग केस समेत बैटरी दी गई है। यह एक बार चार्ज होकर 40 घंटे का प्ले टाइम प्रदान करते हैं। इसमें 60ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी मिलती है। यह एक मल्टीप्लेयर गेमिंग के लिए परफेक्ट गैजेट है। Bassbuds Jade में ड्यूल HD माइक दिया गया है, जिसके जरिए बेहतरीन आवाज कैप्चर होती है। इनका वजन 4 ग्राम है। इन बड्स में टच कंट्रोल दिया गया है जो कि प्ले/पॉज फंक्शन आदि के काम आता है।
Dizo Buds Z TWS Earbuds: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Dizo Buds Z TWS Earbuds की शुरुआती कीमत 1,999 रुपये है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Dizo Buds Z TWS Earbuds में ऑडियो क्वालिटी के लिए 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें टच जेस्चर कंट्रोल भी दिया जाता है, जिसे म्यूजिक प्ले और पाउस के लिए डबल-टैप कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए IPX4-रेटिंग दी गई है, जो कि पानी से बचाव प्रदान करती है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इनमें 43mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 4.5 घंटे तक चलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 दी गई है और साथ में और realme Link ऐप को सपोर्ट भी करती है। चार्जिंग केस में 380mAh की बैटरी मिलती है जो कि जो कि फुल चार्ज में 16 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।
Lava Probuds 2: कीमत की बात करें तो Amazon और Flipkart पर Lava Probuds 2 की शुरुआती कीमत 1,699 रुपये है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Lava Probuds 2 में 14 mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं जो कि थम्पिंग बास के साथ पावरफुल साउंड प्रदान करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इनमें दी गई है बैटरी चार्जिंग केस समेत एक बार चार्ज होने पर 23 घंटे तक चलती है। सेफ्टी के लिए IPX5 सर्टिफिकेशन दिया गया है जो कि पसीने और छींटो बचाव प्रदान करता है। यह टच कंट्रोल के साथ-साथ वॉयस असिस्टेंट से भी कंट्रोल किया जाता है, जिनसे कॉल और म्यूजिक को एक्सेस किया जा सकता है। इन ईयरबड्स में इंस्टेंट 'वेक एंड पेयर टेक्नोलॉजी' मिलती है। जैसे कि कवर को ओपन किया जाता है तो इयरफोन ऑन हो जाते हैं और आसान इस्तेमाल के लिए डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं।
Noise Buds VS102: कीमत की बात की जाए तो Noise Buds VS102 की शुरुआती कीमत 1,299 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो इन्हें Flipkart से खरीदा जा सकता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Noise Buds VS102 में 11mm ड्राइवर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इनमें IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। ये ईयरबड्स फुल टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिनसे म्यूजिक एडजस्टमेंट, वॉल्यूम चेंज और कॉल कंट्रोल की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 दी गई है और साथ में वॉयस असिस्टेंट क्षमता मिलती है। इसके अलावा इनमें गूगल असिस्टेंट और Siri मिलती है। ये बड्स एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कंपेटिबल रहते हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह बड्स 14 घंटे तक चलते हैं और लगातार इस्तेमाल पर 3.5 घंटे तक चलते हैं। ये डिवाइस टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट से आसानी से चार्ज की जा सकती है।
Realme Buds Q2 Neo: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme Buds Q2 Neo में 10mm डायनेमिक ड्राइवर और पॉलीमर कंपोजिट डायफ्राम दिया गया है जो कि Bass Boost+ एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इन ईयरबड्स में गेमिंग मोड भी दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Realme Buds Q2 में चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलता है। फास्ट चार्जिंग के जरिए 10 मिनट के चार्ज में 120 मिनट का प्लेबैक दिया जाता है। ये ईयरबड्स कॉल के दौरान नॉइस कंट्रोल प्रदान करते हैं, जिससे कॉलिंग अनुभव बेहतर हो जाता है। कीमत की बात करें तो Realme Buds Q2 Neo की शुरुआती कीमत 1,599 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो इन्हें Realme.com और Flipkart से खरीदा जा सकता है।
BoAt Airdopes 131: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो BoAt Airdopes 131 ईयरबड्स में 13mm BoAt सिग्नेचर साउंड ड्राइवर दिए गए हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 3 घंटे तक चलते हैं और चार्जिंग केस समेत 12 घंटे तक चलते हैं। इन्हें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज कर सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें ब्लूटूथ 5.0 दी गई है। इसमें मल्टी फंक्शन बटन दिया गया है, जिससे वॉयस असिस्टेंट और अन्य कंट्रोल का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इंस्टेंट वेक 'एन' पेयर टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे केस ओपन करते ही डिवाइस कनेक्ट हो जाती है। कीमत की बात करे तो BoAt Airdopes 131 की शुरुआती कीमत 1,299 रुपये है।
Soundcore R100: कीमत की बात करें तो Soundcore R100 की शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर 1,999 रुपये है। कंपनी इनके साथ 18 माह की वारंटी देती है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Soundcore R100 वायरलेस ईयरबड्स में लेटेस्ट हॉल-सेंसर टेक्नोलॉजी दी गई है। हॉल-सेंसर टेक्नोलॉजी के जरिए केस ओपन करते ही 3 सेकंड के अंदर आसान कनेक्टिविटी हो जाती है। इससे बैटरी लाइफ भी बढ़ती है। इन ईयरबड्स में 10mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसकी बेस अप टेक्नोलॉजी रियल टाइम पर लो फ्रीक्वेंसी को चेक करती है। इसमें बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए 2 माइक्रोफोन दिए गए हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें ग्लोसी फिनिश के साथ कॉम्पैक्ट और अल्ट्रा-लाइटवेट डिजाइन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें इंस्टेंट पेयरिंग के लिए लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0 दी गई है। इन ईयरबड्स को अलग-अलग भी ऑपरेट किया जा सकता है। बैटरी बैकअप के मामले में चार्जिंग केस समेत 25 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं ईयरबड्स 6 घंटे तक नॉनस्टॉप इस्तेमाल किए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इनमें IPX5 रेटिंग दी गई है जो कि इनका पानी से बचाव सुनिश्चित करती है। इन ईयरबड पर कैपेसिटिव कंट्रोल दिया गया है जो कि यूजर्स को इन्हें कंट्रोल करने में मदद करता है।