रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना छत्तीसगढ़ का दौरा रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार के अफसरों को पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि निजी कारणों की वजह से कार्यक्रम रद्द किया गया है। माना जा रहा है कि चरणजीत चन्नी राज्योत्सव के दिन यानी 1 नवंबर को आ सकते हैं।
