Friday, February 14

रेल सेवा दो माह में पहले की तरह हो जाएगी सामान्य, रेलमंत्री वैष्णव ने बताई योजना

रेल सेवा दो माह में पहले की तरह हो जाएगी सामान्य, रेलमंत्री वैष्णव ने बताई योजना


चक्रधरपुर (जमशेदपुर)
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि दो माह में देश में ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। इसके लिए राज्य सरकारों से बातचीत चल रही है। वैष्णव चक्रधरपुर रेल मंडल के अधीन झारसुगुड़ा में रेल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि  विश्व व्यापी कोरोना महामारी के बाद अब  धीरे धीरे स्थिति समान्य हो रही है। कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यहां के जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गये मांग पत्र पर हुई कार्रवाई की समीक्षा था। उन्होंने कहा कि सभी की समस्याओं को सुना है और जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। रेलमंत्री ने कहा कि जो भी जरूरी ट्रेनें है, उन्हें जल्द चालू कराने का प्रयास किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि ओडिशा में जहां भी नई रेल लाइन बछाने की जरूरत होगी, वहां नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। वे सोमवार को झारसुगुड़ा में  अधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया से बाद कर रहे थे। रेल मंत्री ने कहा कि ओड़िया भाषा प्रभु जगन्नाथ की देन है और ओडिशा के साढे चार करोड़ लोगों के लिए हरसंभव कार्य करेंगे इससे पूर्व रेल मंत्री सह इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने झारसुगुड़ा में सर्किट हाउस में दक्षिण पूर्व रेलवे और ईस्ट कोष्ट रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम अर्चना जोशी, बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी, संबलपुर सांसद नवीन गंगदेव, रेंगाली विधायक नौरी नायक, सुन्दरगढ़ विधायक कुसुम टेटे, बीरमित्रापुर विधायक शंकर उरांव, संबलपुर विधायक जय नायारण मिश्रा, कुंचिडा के पूर्व विधायक रवि नायक, पूर्व विधायक ब्रजराजनगर राधा रानी पंडा सहित दक्षिण पूर्व रेलवे और ईस्ट कोष्ट रेलवे के जीएम सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *