नई दिल्ली
देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के पैर फैलते जा रहे हैं। पुणे के बाद राजस्थान में नौ लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। राजधानी जयपुर में 9 मरीजों में नया वैरिएंट देखने को मिला है। इस तरह देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गई है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। स्वास्थ्य सचिव वैभव गलारिया ने कहा कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक परिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में भर्ती कराया गया था। ये कोरोना अस्पताल है। साथ ही इनके संपर्क में आए पांच अन्य लोगों को भर्ती कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक परिवार के चार लोगों के अलावा इनके संपर्क में आए पांच अन्य लोगों में भी ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी नौ लोग आपस में रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए 34 लोगों के नमूने लिए गए हैं। फौरी राहत की बात ये है कि शेष 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दरअसल, राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी इनके संपर्क में आया था। स्वास्थ्य विभाग ने सीकर में उन सभी लोगों को भी ट्रेस कर लिया है, जो सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। गलारिया ने बताया कि बड़े पैमाने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से परिवार के जयपुर आने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। विभाग की ओर से सघन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर इलाज शुरू किया जाएगा। वर्तमान में राजस्थान में 221 कोरोना एक्टिव केस हैं। जो 1 नवंबर तक शून्य थे। जबकि अब 104 कोरोना एक्टिव केस जयपुर से ही हैं। कर्नाटक, गुजरात और दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और अब राजस्थान में ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को जोखिम वाले देशों' की सूची में शामिल किया गया है।