Friday, March 24

राजकुमार-भूमि की ‘बधाई दो’ अगले साल रिपब्लिक डे विकेंड पर होगी रिलीज

राजकुमार-भूमि की ‘बधाई दो’ अगले साल रिपब्लिक डे विकेंड पर होगी रिलीज


राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘बधाई दो’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी राजकुमार ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है। उन्होंने लिखा, "थिएटर तैयार… आप तैयार… तो हम भी तैयार..। रिपब्लिक डे विकेंड 2022 को आ रहे हैं हम आपसे मिलने के लिए सिनेमाघरों में… तो सेव द डेट। और बधाई नहीं #इंँिंं्रऊङ्म। यह कॉमिडी फिल्म जंगली पिक्चर्स के प्रोडक्शन तले बन रही है, जिसका डायरेक्शन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं। इस फिल्म को अगले साल यानी 2022 के रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ‘बधाई दो’ में पहली बार राजकुमार और भूमि की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में राजकुमार राव महिला थाने के एक पुलिसकर्मी जबकि भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे, शशि भूषण जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.