भोपाल
जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा श्रीरामराजा मंदिर परिसर ओरछा में 8 से 10 दिसंबर तक तीन दिवसीय श्रीरामलीला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के पहले दिन 8 दिसंबर बुधवार को धनुष यज्ञ और श्रीराम विवाह लीला की प्रस्तुति दी जायेगी। इसका निर्देशन रामराजा सेवादल ओरछा के श्री जगदीश तिवारी द्वारा किया जायेगा। उत्सव के दूसरे दिन 9 दिसंबर, गुरूवार को गुरू निर्मलदास के निर्देशन में भक्तिमति शबरी की प्रस्तुति होगी और अंतिम दिन 10 दिसंबर, शुक्रवार को गुरू प्रसन्नदास के निर्देशन में निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इन प्रस्तुतियों का आलेख श्री योगेश त्रिपाठी और संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी द्वारा किया गया है।