रायपुर। सूबे के कांग्रेस विधायक इस बात को लेकर नाराज थे कि एक वेब पोर्टल में कथित तौर पर भ्रामक खबर चलायी जा रही थी। इसे लेकर पुुलिस में एक साथ अलग-अलग जगहों पर इन विधायकों ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। सिविल लाइन थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर उक्त पोर्टल के संचालक व संपादक को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है। इन्होने स्टिंग आपरेशन किए जाने की बात भी कही थी। विधायकों ने अवैध वसूली की शिकायत भी की है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले रविवार देर रात अचानक सिविल लाइन थाने पहुंचकर विधायक बृहस्पति सिंह, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कुछ कांग्रेस नेताओं ने इन दोनों के खिलाफ शिकायत की थी। संचालक का नाम मधुकर दुबे जबकि संपादक अवनीश है। मधुकर दुबे जीरो पार्टी नाम का एक न्यूज पोर्टल चला रहे थे। विधायकों के खिलाफ एक खबर को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया था। विधायक बृहस्पति सिंह और कुलदीप जुनेजा ने दावा किया कि भ्रामक तथ्यहीन जानकारी न्यूज पोर्टल में उक्त पत्रकार अफवाह की तरह फैला रहे थे।
सिविल लाइन थाने के प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला कथित स्टिंग आॅपरेशन से जुड़ा है। गिरफ्तार हुए मधुकर दुबे ने जीरो पार्टी नाम के अपने न्यूज पोर्टल में किसी स्टिंग आॅपरेशन की खबर प्रकाशित की थी, जिसमें विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बात कर रहे थे। फिलहाल, दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।