Sunday, March 26

राजस्थान में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती ,3 दिसंबर आखिरी तारीख

राजस्थान में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती ,3 दिसंबर आखिरी तारीख


   नई दिल्ली                  

 राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल की भर्तियों के लिए के नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती की जाएगी.  इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2021 है.

ऐसे बनाएं SSO ID –
एक लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में किया जाएगा. पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए उम्मीदवार के पास SSO ID होना जरूरी है. अगर किसी उम्मीदवार की SSO ID नहीं बनी है तो वे sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फ्री में SSO ID बना सकते हैं. परीक्षा का एडमीट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी  SSO ID की जरूरत पड़ेगी.

कैसे करें आवेदन –
उम्मीदवार https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क –
जनरल और राजस्थान के क्रीमी लेयर में आने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों को आवेदन फीस 500 रुपये देनी होगी.
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारों को 450 रुपये देने होंगे.
अन्य राज्यों के एससी और एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे.

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें –
आवेदन की शुरुआत –  10 नवंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 03 दिसंबर 2021

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. पीईटी में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. वहीं  महिला उम्मीदवारों को यह दूरी 35 मिनट में पूरी करनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.