अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। दिवाली के मौके पर कई अन्य मेकर्स भी अपनी फिल्में रिलीज करना चाहते थे, मगर अब किसी भी बड़ी फिल्म का ‘सूर्यवंशी’ से क्लैश नहीं होगा। रिपोर्ट की मानें तो ‘सूर्यवंशी’ से किसी फिल्म का क्लैश न हो इसकी जिम्मेदारी सुपरस्टार सलमान खान ने ली है। एक सूत्र ने बताया है कि पहले सलमान खान अपनी फिल्म ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ को दिवाली के मौके पर रिलीज करने वाले थे। लेकिन इसी मौके पर रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को रिलीज करने की घोषणा कर दी थी। खबर की मानें तो इसके बाद रोहित शेट्टी ने सलमान खान से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि दिवाली के मौके पर वह अपनी फिल्म रिलीज न करें। रोहित शेट्टी ने कहा कि ‘सूर्यवंशी’ के लिए यह सही होगा कि उससे किसी बड़ी फिल्म का क्लैश न हो। इसके बाद सलमान खान इस बात के लिए राजी हो गए, क्योंकि वह भी अपनी फिल्म ‘अंतिम’ का किसी बड़ी फिल्म से क्लैश नहीं चाहते थे। अब सलमान की ‘अंतिम’ 26 नवंबर को रिलीज होगी। बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ के रिलीज होने के एक हफ्ते बाद यानी 12 नवंबर तक कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है।
