भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेसियों को निर्देश दिए हैं कि वे 12 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होने वाली महंगाई हटाओ रैली में शामिल होने के लिए पहुंचें। इनमें पार्टी के विधायक सांसद, विधानसभा प्रत्याशी 2018, लोकसभा प्रत्याशी 2019, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं मोर्चा संगठनों, विभागों के अध्यक्षों शामिल हैं। सभी से कहा गया है कि वे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंचकर महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद करें। मालूम हो पहले यह रैली दिल्ली में प्रस्तावित थी लेकिन वहां अनुमति न मिलने के कारण स्थान परिवर्तित कर जयपुर किया गया। इस रैली को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे।
कमलनाथ ने कहा कि जब-जब कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में समूचा विपक्ष कमरतोड़ महंगाई, बेतहाशा बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, किसान मजदूरों की अथाह पीड़ा, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकार के दमन के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाता है, उन पर बहस करना चाहता है तो तानाशाह मोदी सरकार एक सोचे-समझे अभियान के तहत संसद को खुद ही नहीं चलने देती। मोदी सरकार एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत डीजल पेट्रोल रसोई गैस बिजली की कीमतें बढ़ाई जा रही है। किसानों को खाद मुहैया नहीं हो रहा है। महंगाई के कारण आम आदमी बुरी तरह त्रस्त है और रोजगार का संकट होने के कारण महंगाई की समस्या और बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जनता की आवाज उठाते रहेंगे और उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे, जब तक यह अहंकारी, निर्दयी और पूंजीपति समर्थक भाजपा सरकार जनता को महंगाई से राहत नहीं देगी।