Sunday, March 26

हाईकोर्ट के उप-महाधिवक्ता मतीन सिद्दीकी का त्यागपत्र

हाईकोर्ट के उप-महाधिवक्ता मतीन सिद्दीकी का त्यागपत्र


बिलासपुर
व्यक्तिगत कारणो के चलते छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के  उप महाधिवक्ता मतीन  सिद्दीकी ने बुधवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।

बताया जाता है कि उन्होंने अपने त्यागपत्र की प्रति छत्तीसगढ़  सरकार के विधि विभाग के सचिव को त्याग पत्र भेज दिया है। जानकारी मिली है कि उन्होंने इस त्याग के पीछे अपना व्यक्तिगत कारण बताया है। इसके बावजूद भी कोर्ट-कचहरी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उनके इस्तीफे की वजह को राजनीतिक गलियारो से लेकर न्यायिक परिसर मे जमकर चर्चा है। उप महाधिवक्ता मतीन सिद्धीकी का नाम राज्य के चुनिदा ख्यातिलब्ध अधिवक्ताओ मे शुमार है। उनके द्वारा पद से एकाएक त्यागपत्र दिये जाने का जो कारण दिया गया है वह किसी के भी गले से नीचे नही उतर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.