रायपुर। रईसजादे साहिल जैन अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है। नशे की हालत में वह कार चलाते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके एमजी रोड में कुछ लोगों को चोटिल किया था वहीं कुछ वाहनों को भी क्षति पहुंचाई थी। लोगों ने मौके पर धुनाई भी थी लेकिन पुलिस ने पहले तो उसे मौदहापारा थाने ले जाकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। उसके पास कार से पुलिस ने नशे की सामग्री भी बरामद की है। पुलिस साहिल के पुराने मामले भी खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौदाहापारा थाने की पुलिस ने इसके खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने के मामले में केस दर्ज किया है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने साहिल के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल करने की कार्रवाई की है। इसके लिए पुलिस ने साहिल जैन के खिलाफ एक रिपोर्ट आरटीओ को भेजी है। जल्द ही इसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।
दुर्ग के कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले साहिल जैन इवेंट मैनेजमेंट के काम से जुड़ा हुआ है। वो अक्सर रायपुर आकर पार्टी में शामिल होता था। दिवाली के अगले दिन साहिल शराब के नशे में अपनी कार चलाते हुए एमजी रोड से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। चौपाटी में इसने अपनी तेज रफ्तार कार घुसा दी। लोगों ने बड़ी मुश्किल ने अपनी जान बचाई। साहिल ने एक युवक के पैर पर कार चढ़ा दी, सिद्धार्थ सक्सेना नाम के युवक ने एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस साहिल के पुराने मामले भी खंगाल रही है।