Thursday, November 30

बाबा साहेब को नमन: भाजपा की सरकार ने जो दिया, उसे जनता को बताना कार्यकर्ता की जिम्मेदारी

बाबा साहेब को नमन: भाजपा की सरकार ने जो दिया, उसे जनता को बताना कार्यकर्ता की जिम्मेदारी


भोपाल
भाजपा के जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन आज से हो रहा है। इन छह दिनों में भाजपा के जिला और मंडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने पहुंचे जिला प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि जनता को वह सब कुछ बताना है जो भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने जनता के लिए किया है।

भाजपा की सरकार ने अगर जनता को पेन, कॉपी, नमक रोटी दिया है तो इसे जनता को बताना है कि यह भाजपा की सरकार ही कर सकती है। पब्लिक को यह अहसास होना चाहिए कि भाजपा उनके लिए ही काम कर रही है। एक दिसम्बर से शुरू हुए भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग और कार्यसमिति बैठकों का समापन आज हो गया। प्रदेश संगठन द्वारा इसके लिए एक जिले से दूसरे जिलों में प्रशिक्षण देने वाले कार्यकर्ता, पदाधिकारी भेजे गए। इस दौरान 15 सूत्रीय एजेंडे पर पार्टी ने जिला और मंडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया है।

प्रशिक्षण में यह बताया गया कि भाजपा कैसे जनता के निर्णय में साथ रहती है और भाजपा की सरकार में कैसे युगांतकारी परिवर्तन पिछले सात सालों में हुए हैं। सोमवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी जिलों में बाबा साहब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके काम याद किए गए। परिचर्चा और संगोष्ठियों के जरिये उनके संविधान निर्माण कार्यों को याद किया गया और सामाजिक समरसता के उनके संदेश पर अमल के लिए निर्णय लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *