भोपाल
कोविड टीकाकरण महाअभियान
कोविड टीकाकरण महाअभियान में बुधवार एक दिसम्बर को सुबह से प्रदेश के 12 हजार 160 टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने के लिये लोगों का आना लगातार जारी रहा। शाम 8 बजे तक 15 लाख 79 हजार 432 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई।
दिसम्बर अंत तक प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के शत-प्रतिशत व्यक्तियों को कोविड टीके की दोनों डोज लगाने के लक्ष्य को पाने के लिये कोविड टीकाकरण महाअभियान जारी रहेगा। अब तक प्रदेश में 8 करोड़ 80 लाख 61 हजार 615 कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 5 करोड़ 12 लाख 16 हजार 211 पहली डोज और 3 करोड़ 68 लाख 45 हजार 404 दूसरी डोज हैं।