Wednesday, December 11

‘जोकर 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तबाही मचाने जा रहे हैं जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा

‘जोकर 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तबाही मचाने जा रहे हैं जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा


न्यूयॉर्क

पांच साल पहले 'जोकर' फिल्म आई और तबाही मचा दी। सबका दुलारा और सनकी 'जोकर' अब एक कदम और आगे बढ़ गया है। इस फिल्म का सीक्वल 'जोकर: फोली अ दु' यानी 'जोकर 2' आ रहा है और इस बार डबल धमाका होगा। आर्थर फ्लेक के कुकर्मों में उनका साथ देने के लिए हार्ले क्विन आ रही हैं। मालूम हो कि फिल्म में आर्थर का किरदार अमेरिकन एक्टर जोकिन फीनिक्स और हार्ले क्विन के रोल में फेमस सिंगर लेडी गागा हैं।

'जोकर: फोली अ दु' फिल्म का ये दूसरा ट्रेलर है। 2 मिनट 50 सेकेंड का ये ट्रेलर बवाल है। इसमें दिखाया गया है कि जेल की सजा सुनाने के बाद 'जोकर' सलाखों के पीछे पहुंच गया है, लेकिन उसके चाहने वाले मर-मिटने को भी तैयार हैं। इन चाहने वालों में लेडी गागा भी हैं, जो आर्थर फ्लेक की मदद करती है और उसके साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देती है।

फिल्म में दोनों की जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। लेकिन फैंस का मानना है कि कहानी में ट्विस्ट है, क्योंकि दोनों ही शक्ल से भले मासूम दिख रहे हों, लेकिन अंदर से उनके अंदर एक बदमाश छिपा है और कौन ज्यादा बदमाश है, ये तो फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

'जोकर 2' के ट्रेलर पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा, 'यह ट्रेलर खुद ऑस्कर का हकदार है, क्या शानदार ट्रेलर है।' दूसरे ने लेडी गागा और जोकिन फीनिक्स की तारीफ करते हुए लिखा कि दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं। एक और फैन ने यूट्यूब पर रिलीज ट्रेलर पर कॉमेंट किया है, 'ये फिल्म अविश्वसनीय होने वाली है। वो एक शानदार एक्टर हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *