रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल पार्टी कार्यालय में एक नेता को अभद्र व्यवहार करने के कारण निलंबित कर दिया गया था। उसी निलंबन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी को लेकर सोशल मीडिया में टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता अरूण भद्रा को पीसीसी महामंत्री रवि घोष ने कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। कहा गया है कि पार्टी नेताओं पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी कदाचित ठीक नहीं हैं। तीन दिन की मोहलत दी गई है जबाव संतुष्ट करने लायक मिला तो ठीक नहीं तो एकपक्षीय कार्रवाई तय है। वैसे पार्टी के इन दोनों ही अनुशासनात्मक कदम को आम कार्यकर्ता स्वागत करते हुए जरूरी बता रहे हैं। भद्रा प्रदेश कांग्रेस में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। यूथ कांग्रेस में भी वे काफी दिनों तक पदासीन रहे।
