भोपाल। सिंगरौली-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस दो नवंबर को भी निरस्त रहेगी। यह ट्रेन पूर्व निरस्त है। ट्रेन 02366 सिंगरौली-भोपाल स्पेशल दो नवंबर को चलेगी। सिंगरौली जाने वाले रेल मार्ग पर कोयला आपूर्ति के लिए गुड्स ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इसलिए ट्रैक खाली नहीं है।
यशवंतपुर – चंडीगढ़ के बीच तीन ट्रेनें चलेंगी
यशवंतपुर से चंडीगढ़ के बीच द्विसाप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल के रास्ते चलेगी। ट्रेन 06239 यशवंतपुर-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस तीन नवंबर से प्रतिदिन बुधवार व शनिवार को यशवंतपुर स्टेशन से दोपहर 1.55 बजे से चलकर अगले दिन भोपाल रात 12 बजे पहुंचेगी।
केरल, महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर नजर
केरल और महाराष्ट्र समेत अधिक कोराना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्री कोरोना की जांच से इंकार नहीं कर सकते। केरल और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर स्थानीय प्रशासन यह निर्देश जारी किए हैं। इसमें खासतौर पर केरल, महाराष्ट्र, प बंगाल से आने वाली टेÑनों के यात्रियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।