Thursday, November 30

एलोवेरा जेल के स्किन केयर बेनिफिट्स

एलोवेरा जेल के स्किन केयर बेनिफिट्स


    अगर 48 साल मलाइका ग्लैमर वर्ल्ड की रानी हैं तो 34 साल की हिना खान टीवी की दुनिया की राजकुमारी हैं। दोनों के ही फैन क्लब में लाखों लोग शामिल हैं और इनकी हर अदा पर फिदा रहते हैं। खासतौर पर इनके चेहरे के नूर से लोगों की नजरें हट ही नहीं पाती हैं। मलाइका के फैंस की संख्या अगर काफी बड़ी है तो इनके आलोचकों की भी कोई कमी नहीं है। लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि उम्र के इस पड़ाव पर मलाइका ने बहुत ही शानदार तरीके से अपनी फिटनेस और स्किन हेल्थ को मेंटेन किया हुआ है।
    जबकि हिना खान के चेहरे पर जो तेज नजर आता है, उसके मोह में बंधने से खुद को रोक पाना भी संभव नहीं होता है। मलाइका और हिना जैसी ग्लोइंग स्किन वाली ऐक्ट्रेस को देखकर हर लड़की के मन में यह जानने की चाहत होती है कि क्या महंगे पार्लर ट्रीटमेंट के अलावा भी ऐसा कुछ है, जो ये हसीनाएं अपने चेहरे पर लगाती हैं और इतनी खिली-खिली नजर आती हैं।
    तो इसका जवाब है हां। आज हम आपके लिए मलाइका और हिना दोनों के ही स्किन केयर रेजीम की एक कॉमन चीज लेकर आए हैं। ये दोनों ही हसीनाएं इसका हर दिन उपयोग करती हैं। ताकि इनकी त्वचा बेदाग और निखरी बनी रहे।

दोनों की किट में शामिल है ये जेल

    खास बात यह है कि इन्होंने अपने इस सीक्रेट को कभी छिपाया नहीं है। बल्कि दोनों ने ही अपने फैंस के साथ इस सीक्रेट को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसके उपयोग की विधि के साथ ही इससे होने वाले फायदों के बारे में भी बताया। तो आइए, जानते हैं कि आखिर वो कौन-सा सस्ता-सा जेल है, जिसे ये करोड़पति हसीनाएं रोज लगाती हैं और अपना रूप निखारती हैं।

ऐलोवेरा जेल की दीवानी हैं मलाइका और हिना

    मलाइका अरोड़ा और हिना खान दोनों के ही स्किन केयर रेजीम में ऐलोवेरा जेल शामिल है। आमतौर पर मलाइका ऐलोवेरा जेल को फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाना पसंद करती हैं। जबकि हिना खान इसे नाइट स्किन केयर रेजीम में शामिल करना अधिक पसंद करती हैं। साथ ही ऐलोवेरा जेल की आइस क्यूब्स बनाकर इससे आइस फेशियल करना भी हिना को खासा पसंद है।

त्वचा में कसावट लाता है ऐलोवेरा जेल

    हिना खान और मलाइका अरोड़ा दोनों ही ऐक्ट्रेस हैं और ग्लैमर वर्ल्ड में काफी ऐक्टिव रहती हैं। इनकी व्यस्त दिनचर्या के बीच स्किन को प्रॉपर रेस्ट ना मिल पाने की समस्या बेहद आम है।
    क्योंकि समय का अभाव और लेट नाइट इवेंट्स के कारण त्वचा पर थकान दिखना, स्किन पोर्स का ओपन होना और त्वचा में अंदरूनी सूजन की समस्या आम चीजें हैं। लेकिन हर दिन ऐलोवेरा जेल को स्किन पर लगाने से स्किन संबंधी ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाती हैं। ऐलोवेरा जेल की मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज और स्किन सूदिंग एलिमेंट्स के बारे में आप Pubmed पर प्रकाशित इस रिसर्च पेपर में और अधिक चीजें पढ़ सकती हैं।

चेहरे का ग्लो बढ़ाए

    ऐलोवेरा जेल त्वचा का ग्लो बढ़ाता है। इस जेल में पाई जाने वाली नैचरल मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज स्किन को अंदर से हाइड्रेट तो करती हैं। लेकिन त्वचा की ऊपर परत पर ग्रीसी और चिपचिपा अहसास भी नहीं छोड़ती हैं। ऐलोवेरा जेल की यह प्राकृतिक खूबी इसे सेलेब्स का पसंदीदा बनाती है।

बढ़ती उम्र के असर को रोके

ऐलोवेरा जेल में ये तीन खास प्रॉपर्टीज एक साथ पाई जाती हैं, जो स्किन पर बढ़ती उम्र के असर को हावी नहीं होने देती हैं।

    विटमिन-सी
    विटमिन-ई
    बीटा-कैरोटीन

इनके अतिरिक्त ऐलोवेरा जेल में ऐंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज और ऐंटी-इंफ्लामेट्री गुण भी पाए जाते हैं। यानी यह आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने में सक्षम है और त्वचा में अंदरूनी सूजन को भी नहीं आने देता है। इस कारण स्किन टाइट, जवां और निखरी हुई बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *