भोपाल
भोपाल-इंदौर सहित प्रदेशभर में कोरोना केसो मं थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन पुराने एक्टिव केस अभी भी 100 के पार 107 बनी हुई है। हालांकि पिछले दिन एक दर्जन मरीज रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए। स्वास्थ्य संचालनालय के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले दिन 52271 कोविड सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 6 नए मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें से भोपाल में चार एवं इंदौर व बैतूल में एक-एक मरीज मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में अब तक 38 मरीज हो चुके हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 20238857 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं। अभी वर्तमान में 1594 फीवर क्लीनिक में कोविड सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं।
टारगेट से 63 हजार ज्यादा को लगे फर्स्ट डोज
जिले में फर्स्ट डोज के वैक्सीनेशन टारगेट से 63 हजार ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। यानि की टारगेटेड फर्स्ट डोज के 19 लाख 49 हजार में से अब तक 2012919 फर्स्ट डोज लगाए जा चुके हैं। आज शहर के 9 सेंटरों में टीकाकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर के लिए 19 लाख 49 हजार डोज का टारगेट जनवरी महीने में तय किया था। इसके करीब आठ महीने बाद सितंबर महीने में अचीव कर लिया। हालांकि अभी भी फर्स्ट डोज लगवाने लोग आ रहे हैं इसकी वहज रोजाना सैकड़ों लोग टीकाकरण के लिए पात्र हो रहे हैं। जिला टीकाकरण टीम ने बताया कि आज शहर के 9 सेंटरों में टीक ाकरण किया जा रहा है।