Friday, February 14

स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार दे रही अनुदान और बैंक गारंटी की सुविधाएं: मुख्यमंत्री शिवराज

स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार दे रही अनुदान और बैंक गारंटी की सुविधाएं: मुख्यमंत्री शिवराज


भोपाल। प्रदेश के स्थापना दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘उद्यम क्रांति’ योजना का ड्राफ्ट फाइनल होने के बाद योजना के प्रावधानों की घोषणा कर सकते हैं। इसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान और बैंक गारंटी की सुविधाएं शामिल होंगी जिसके आधार पर युवा सरकारी नौकरी नहीं मिल पाने पर खुद का रोजगार स्थापित कर दूसरों को नौकरी दे सकेंगे। सीएम चौहान ने इस योजना को लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह लाल परेड मैदान में होगा जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी शामिल होंगे। इस साल का स्थापना दिवस समारोह आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर आधारित होगा जिसकी तैयारियों की समीक्षा सीएम चौहान ने खुद की है। इस योजना में पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम की तर्ज पर सर्विस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लोन देने के लिए अलग-अलग प्रावधान किए जा सकते हैं। इसके पहले मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 50 हजार से 10 लाख तक और 10 लाख से 2 करोड़ तक लोन देने का प्रावधान था जिसे अब बदलाव के साथ उद्यम क्रांति योजना के रूप में लागू करने की तैयारी है। उद्यम क्रांति योजना में 30 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपए तक का अनुदान दिए जाने का फैसला लिया जा सकता है। इसमें सामान्य पुरुष वर्ग के लिए 15 प्रतिशत तक ही अनुदान देने की बात ड्राफ्ट में शामिल रही है। लोन के लिए बैंक गारंटी सरकार लेगी।

2 करोड़ तक लोन का प्रावधान!
रोजगार सृजन कार्यक्रम में दस लाख रुपए सर्विस सेक्टर और 25 लाख मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लोन दिए जाने का प्रावधान है। इसके विपरीत उद्यम क्रांति योजना में सर्विस सेक्टर में दस लाख से एक करोड़ तक और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 25 लाख से 2 करोड़ रुपए तक का लोन दिलाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है।

आत्मनिर्भर मप्र में हर व्यक्ति की भूमिका निर्धारित करने का अवसर
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह अवसर आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश में हर व्यक्ति की भूमिका निर्धारित करने का भी शुभ अवसर है। अपने प्रदेश के लिए योगदान देने की भावना और विकसित हो, इसके लिए सरकार और समाज मिलकर क्या नए प्रयत्न करें ? इस दिशा में पहल की जाए। इसके लिए एक अभियान आवश्यक है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गत वर्ष से कोरोना के प्रभावों से सभी लोग प्रभावित रहे। अब प्रदेश को आर्थिक, सामाजिक  स्तर पर तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *