भोपाल
बाबूलाल गौर पीजी कॉलेज में एसडीएम विनीत तिवारी की अध्यक्षता मे जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें कॉलेज की अधोसंरचना विकास संबंधी छात्रहित में कई निर्णय लिए गए। इस मौके विधायक प्रतिनिधि केवल मिश्रा ने कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में सभी ने मूर्ति स्थापित करने पर सहमति दर्ज कराई है। प्राचार्य डॉ. मथुरा प्रसाद ने शीघ्र ही निर्धारित प्रक्रिया अपना कर मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया। छात्र हित मे छात्र फर्नीचर, कम्प्य़ूटर, अलमारियां, वाटरकूलर पार्किंग शेड एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आवश्यक विषयों के अध्यापन के लिए विषय विशेषज्ञों की सेवाएं लेने पर निर्णय लिए गए।