OnePlus Watch को इस साल मार्च में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने जनवरी में अपने Fitness Band को लॉन्च किया था। OnePlus Band कंपनी का सबसे किफायती Smart Band है और अभी ये बैंड लॉन्च प्राइस से 1000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है लेकिन यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि ये एक लिमिटेड पीरियड डील है तो इसका मतलब अगर आप OnePlus Band खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास अभी बढ़िया मौका है।
OnePlus Band Price in India
OnePlus Smart Band को इस साल 2,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी Amazon पर ये फिटनेस बैंड अभी आप लोगों को 1000 रुपये की भारी छूट के बाद 1499 रुपये में मिल जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये बैंड आपको केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।
OnePlus Band Price Offer: देखें कीमत-ऑफर (फोटो-अमेजन)
जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं, लिमिटेड पीरियड डील है और टाइमर चल रहा है खबर लिखे जाने तक 11 घंटे 19 मिनट का समय बचा था, इस डील को अपना बनाने के लिए।
इन Smart Bands को टक्कर
वनप्लस स्मार्ट बैंड इतना सस्ता हो गया है कि ये सीधे-सीधे मार्केट में अन्य कंपनियों के बैंड्स जैसे कि Mi Band 5 (कीमत 2499 रुपये) और Honor Band 6 (कीमत 2,999 रुपये) को टक्कर देगा।
OnePlus Band Features
इस वनप्लस बैंड में ग्राहकों को 1.1 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 126 x 294 पिक्सल है। बैंड के साथ कंपैटिबल ऐप्लिकेशन की मदद से कई बैंड फेस लगा सकते हैं।
बैंड ब्राइटनेस लेवल एडजस्टमेंट ऑप्शन के साथ आता है जो बैटरी बचाने में आपकी मदद कर सकता है। इसमें आपको टच-स्क्रीन के साथ फुल टच कंट्रोल मिलेंगे। वॉटर प्रोटेक्शन के लिए बैंड 5ATM रेटिंग के साथ आता है।
इस बैंड पर आपको नोटिफिकेशन अलर्ट्स मिलेंगे, बैटरी लाइफ की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये बैंड 2 हफ्ते तक साथ देंगे। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो बैंड ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और SpO2 यानी ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें आपको 13 स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे।