पटना
सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई। 11 नवंबर से नई दरें लागू कर दी जाएगी। सुधा दूध के दाम को दो से चार रुपए तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सात फरवरी 2021 को सुधा दूध की कीमतें बढ़ाई गई थी।
11 नवंबर से बढ़ जाएंगे दाम
बिहार के लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। कुछ दिन पहले ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत मिली थी। मगर दूध के दाम पसीने छुड़ाने के लिए काफी है। कॉम्फेड (बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड) ने सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर 2-4 रुपए तक का इजाफा किया है। 11 नवंबर से सुधा ब्रांड के दूध महंगे हो जाएंगे। दो दिन बाद लोगों को नई दर से सुधा दूध खरीदना होगा। यानी 52 रुपए वाला फुलक्रीम मिल्क का एक पैकेट आपको 56 रुपए में मिलेगा।
सुधा दूध का ब्रांड अभी नई कीमत
फुलक्रीम मिल्क एक लीटर 52 रुपए 56 रुपए
फुलक्रीम मिल्क आधा लीटर 26 रुपए 28 रुपए
टोंड मिल्क एक लीटर 41 रुपए 43 रुपए
टोंड मिल्क आधा लीटर 21 रुपए 23 रुपए
स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर 46 रुपए 49 रूपए
स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर 23 रुपए 25 रुपए
काउ मिल्क एक लीटर 43 रुपए 46 रुपए
काउ मिल्क आधा लीटर 22 रुपए 24 रुपए
डबल टोंड मिल्क एक लीटर 37 रुपए 40 रुपए
डबल टोंड मिल्क आधा लीटर 19 रुपए 21 रुपए
टी स्पेशल मिल्क एक लीटर 40 रुपए 43 रुपए
टी स्पेशल मिल्क आधा लीटर 20 रुपए 22 रुपए
60% दूध मार्केट पर सुधा का कब्जा
राज्य में दूध की कुल खपत में सुधा ब्रांड की हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत है। दाम बढ़ने के बाद दूसरे दूध के दाम भी बढ़ने तय है। अब पनीर से लेकर दूसरे उत्पादों के दामों में भी इजाफा होने की पूरी संभावना है। दाम बढ़ाने से रिटेलर को कमीशन में 10 पैसे प्रति लीटर का फायदा होगा। अब मार्जिन 1.65 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। इसके साथ ही दूध वितरकों के कमीशन में पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।