Sunday, March 26

सूर्यवंशी ने 6वें दिन किया 9.55 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ पार करने का अनुमान

सूर्यवंशी ने 6वें दिन किया 9.55 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ पार करने का अनुमान


रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म सूर्यवंशी इन दिनों बॉक्स आॅफिस की चमक बढ़ा रही है। 5 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पांचवें दिन ही 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली थी, हालांकि अब 6वें दिन फिल्म की कमाई में कमी देखने मिली है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने हाल ही में ट्विटर के जरिए फिल्म के एक हफ्ते का कलेक्शन दिखाया है। इसके मुताबिक फिल्म ने बुधवार यानी रिलीज के 6वें दिन 9.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जिसके साथ फिल्म का भारतीय बॉक्स आॅफिस में टोटल कलेक्शन 112.36 करोड़ हो चुका है। फिल्म ने ग्लोबली 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 150 करोड़ के पास पहुंच चुका है। सूर्यवंशी का मौजूदा बॉक्स आॅफिस कलेक्शन देखकर फिल्म क्रिटिक्स का अनुमान है कि फिल्म दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है।

अन्नाथे को टक्कर दे रही हैं सूर्यवंशी
थलाइवा रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे महज 7 दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने 70 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था, हालांकि इसके 6वें दिन का कलेक्शन लगभग सूर्यवंशी के बराबर 9.50 करोड़ रुपए का था। बता दें कि अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म के देशभर की 3500 और अन्य 66 देशों की 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म को रिलीज के अगले दिन ही पंजाब के कई सिनेमाघरों से उतार दिया गया था। पंजाब में किसान आंदोलन के कई किसानों ने अक्षय कुमार को बीजेपी का समर्थक बताते हुए उनका पुतला भी जलाया था। पहले दिन के बाद पंजाब के कलेक्शन में गिरावट देखने मिली, हालांकि गुजरात और मुंबई में फिल्म का क्रेज देखने मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.