Thursday, June 1

मुखिया समर्थक के घर पर पराजित प्रत्याशी ने करवाया हमला, बस और मैजिक में लगाई आग

मुखिया समर्थक के घर पर पराजित प्रत्याशी ने करवाया हमला, बस और मैजिक में लगाई आग


नवादा
नवादा से आठवें चरण के पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद हिंसक वारदात की खबर है। नारदीगंज प्रखंड के परमा गांव में  पंचायत चुनाव मतगणना के बाद एक उम्मीदवार के मुखिया चुनाव जीतकर मुखिया बना जाने के बाद उसके एक समर्थक के घर पर हमला कर दिया गया। एक पराजित उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार की देर रात दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है। इस दौरान कई राउंड फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है। हमलावरों ने बगल के एक स्कूल मे भी उत्पात मचाया और स्कूल की बस और मैजिक वैन में आग लगा दिया। उत्पातियों ने वहीं पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के सीएसपी पर हमला किया और एक स्कॉर्पियो को लाठी डंडे से डैमेज करने के बाद पलट दिया। घटना में कई के घायल होने की भी सूचना है। एक ग्रामीण पिंटू कुमार ने बताया कि देर रात उनके घर पर हमला कर दिया गया। किसी तरह वे वहां से वह जान बचाकर भागे हैं। परमा पंचायत की विजयी मुखिया दर्शनिया देवी के समर्थक रामचंद्र प्रसाद के घर पर जमकर पत्थरबाजी की गई। पिंटु कुमार रामचंद्र प्रसाद के संबंधी हैं। घटना की सूचना पर देर रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस मामले में डीएसपी उपेंद्र कुमार ने बताया कि परमा गांव में मारपीट की सूचना पर पुलिस गांव में गई थी। कुछ गाड़ियों में आग लगाने का भी आरोप है। एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद, नारदीगंज थाना की पुलिस ने वहां पहुंच कर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।

आशंका जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव में मिली हार से बौखलाए विरोधी खेमे ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना को अंजाम देने का आरोप प्रमोद यादव पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि मुखिया दर्शनिया देवी और प्रमोद यादव के परिवारों के बीच कई वर्षों से पुराना विवाद चला आ रहा है।शुक्रवार को रामचंद्र प्रसाद और उनके परिवार के सभी सदस्य काउन्टिंग सेंटर पर नवादा पहुंचे हुए थे। मतगनणा का परिणाम दर्शनिया देवी के पक्ष में आया। उसके बाद रामचंद्र प्रसाद और अन्य कई लोगों ने जीत का जश्न मनाया। इसी वजह से देर रात प्रमोद यादव के खेमे ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उन लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की। इस हमले में घर के सभी शीशे टूट गए। रामचंद्र के भतीजा पिंटू नवादा के स्कूल बस और मैजिक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया। स्कॉर्पियो वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है। गांव में तनाव व्याप्त है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.