Friday, March 24

जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला 25 नवंबर को रखी जाएगी, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला 25 नवंबर को रखी जाएगी, प्रशासन ने शुरू की तैयारी


ग्रेटर नोएडा
जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को किया जाएगा। शिलान्यास समारोह पर एक बड़ी जनसभा भी की जाएगी। माना जा रहा है कि इसी के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत हो जाएगी। शिलान्यास समारोह को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जेवर एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) ने एयरपोर्ट की साइट पर समतलीकरण और चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अब एयरपोर्ट के शिलान्यास का इंतजार हो रहा था। इस इंतजार पर विराम लग गया है। पीएमओ ने 25 नवंबर को एयरपोर्ट की आधारशिला रखने के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। उम्मीद है कि अगले दो-चार दिन में आधिकारिक पत्र जारी कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट का शिलान्यास समारोह साइट पर ही किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि यहां पर एक बड़ी जनसभा भी की जाएगी। इस जनसभा में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। एयरपोर्ट के शिलान्यास की तिथि तय होने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।

पहला चरण 1334 हेक्टेयर में पूरा होगा
जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में मूर्त रूप लेगा। सरकार ने विकासकर्ता कंपनी को जमीन सौंप दी है। कंपनी ने यहां पर समतलीकरण और चारदिवारी का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण की शुरुआत एक रनवे के साथ होगी।

छह गांवों की जमीन ली गई है
पहले चरण के लिए जिला प्रशासन ने छह गांवों की जमीन अधिग्रहित की है। इसमें रणहेरा, रोही, पारोही, दयानतपुर, किशोरपुर और बनवारीवास शामिल है। यह जमीन अधिग्रहण नए कानून के तहत किया गया है। किसानों को नए जमीन अधिग्रहण कानून के तहत सभी लाभों को दिया गया है।

जेवर बांगर में बसाए गए हैं प्रभावित परिवार
जेवर एयरपोर्ट परियोजना के विस्थापित परिवारों को जेवर बांगर में बसाया गया है। इस परियोजना के पहले चरण में 3003 परिवार प्रभावित हुए हैं। इन सभी परिवारों को जेवर बांगर में भूखंड दिए गए हैं। किसानों ने यहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जेवर बांगर में शहर जैसी सारी सुविधाएं दी गई हैं। शासन के निर्देश पर यमुना प्राधिकरण ने इस टाउनशिप को विकसित किया है।

मुख्यमंत्री पहले ही दे चुके हैं तैयारियों के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 दिन पहले अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियां शुरू कर दी जाए। जल्दी ही इसकी तिथि घोषित की जाएगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.