Sunday, March 26

हिस्ट्रीशीटर की सांसें थमने तक पीट-पीटकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हिस्ट्रीशीटर की सांसें थमने तक पीट-पीटकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा


कानपुर
हिस्ट्रीशीटर विजय सिंह के सिर पर हत्यारों ने तब तक लाठी-डंडों व ईंट से वार किए, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। उसके सिर की हड्डी चकनाचूर हो गईं। यह खुलासा सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ।

इससे स्पष्ट होता है कि आरोपियों का मकसद हत्या करना ही था। जूही के मिलिट्री कैंप कच्ची बस्ती निवासी विजय सिंह की शुक्रवार रात हत्या कर शव तीस फीट गहरे मेनहोल में फेंक दिया था। रविवार को परिजनों ने हत्यारोपियों को दबोच लिया।

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया था। पुलिस ने सोमवार को विजय के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम से स्पष्ट हुआ कि सिर पर हमले से विजय कोमा में चला गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।

दोपहर बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं तीनों आरोपियों रंजीत, शिवा और सुशील नेता को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हत्याकांड का सूत्रधार छोटू फरार है। एसीपी बाबूपुरवा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि उसका मोबाइल बंद है। तलाश में तीन टीमें लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.