Sunday, March 26

आटो चालक की ईमानदारी महिला के आभूषण व रुपए लौटाए

आटो चालक की ईमानदारी महिला के आभूषण व रुपए लौटाए


राजनागाव। भाई दूज का त्योहार मनाने खैरागढ से डोंगरगांव जा रही महिला सुलभ वाश के पास अपनी पर्स व आभूषण बैग वहा भूल गयी जिसे आॅटो चालक ने सिटी कोतवाली पुलिस मे जमा किया। पुलिस ने प्रार्थी महिला की तस्दीक कर उसे लौटा दिया।
बताया जाता है कि शनिवार को खैरागढ़ अमलीडीह खुर्द निवासी 30 वर्षीय रूपेंद्र बघेल ने सिटी कोतवाली पुलिस उपस्थित होकर सूचना दी कि वह अपनी पत्नी बच्चे के साथ खैरागढ़ से डोंगरगांव त्योहार मनाने घर जा रहे थे जो रुपए पैसे व जेवरातो से भरा पर्स सार्वजनिक स्थान निगम सुलभ के पास भूल गए।

थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो तत्काल थाना के सिविल टीम को घटना स्थल रवाना कर प्रार्थी के गुम पर्स का तलाश करवाई।  मुखबिर की सूचना पर चिखली पेट्रोल पंप में आॅटो चालक द्वारा ईमानदारी से पर्स सभी समानों सहित वापस किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली व सिविल टीम के तत्काल व तत्पर प्रयास से प्रार्थी को उसके गुम हुए रुपए पैसे व जेवरात तस्दीक कर वापस किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.