Tuesday, February 11

मंगलसूत्र के एड में मॉडल ने पहना केवल अंडरगारमेंट्स

मंगलसूत्र के एड में मॉडल ने पहना केवल अंडरगारमेंट्स


मुंबई

फेमस फैशन डिजाइनर सब्यासाची इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. यूनीक आउटफिट्स और खूबसूरत ब्राइडल कलेक्शन के लिए मशहूर सब्यासाची के कपड़े और डिजाइन्स आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के फेवरेट हैं. लेकिन  उनके नए ज्वैलरी एड कैंपेन की तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

सब्यासाची ने लॉन्च किया न्यू ज्वैलरी कलेक्शन

सब्यासाची ने 'इंटीमेट फाइन ज्वैलरी' के नाम से अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है. उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई मॉडल्स की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें वो ब्रांड के न्यूली लॉन्च मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.

अंडरगारमेंट्स पहनकर मॉडल्स ने फ्लॉन्ट किए मंगलसूत्र

न्यू ज्वैलरी के प्रोमोशनल एडवरटाइजमेंट में हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स के कपल द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र को पहनकर पोज करते हुए दिखाई दिए. यह सब्यासाची के इंटीमेट ज्वैलरी कलेक्शन का ही पार्ट हैं. इन फोटोज में मॉडल्स अंडरगारमेंट्स पहन कर मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रही हैं.

सब्यासाची पर भड़के यूजर्स

एड कैंपेन की तस्वीरें सामने आते ही कई सोशल मीडिया यूजर्स सब्यासाची पर भड़क रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कई नाराज सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह एडवरटाइजमेंट हिंदू संस्कृति पर हमला है और धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में सब्यासाची को फटकार लगाते हुए कहा- आप क्या एडवरटाइज कर रहे हो? अब इस ज्लैरी को कोई नहीं पहनेगा, क्योंकि आप दुनिया को दिखा चुके हो कि अगर मैं ये ज्वैलरी पहनूंगी तो मुझे भी चीप होना पड़ेगा. प्लीज अपने कैंपेन का ख्याल रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *