Friday, March 24

पुराने बदमाश ने इंटीरियर डिजाइनर व भाई पर किया चाकू से हमला

पुराने बदमाश ने इंटीरियर डिजाइनर व भाई पर किया चाकू से हमला


रायपुर। शनिवार की रात को कंकाली पारा इलाके का पुराने बदमाश गौरव तांडी खड़ी कार के नीचे फटाखे को फेंक दिया जिसे इंटीरियर डिजाइनर तिलक ताम्रकार ने मना किया तो पास में रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भाई आशीष ताम्रकार भी गौरव ने हमला बोला दिया। दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए और फिलहाल उनका इलाज पुरानी बस्ती के अस्पताल निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने गौरव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई हैं।

घायल अवस्था में भर्ती तिलक ने आजााद चौक पुलिस को बयान देते हुए बताया कि शनिवार की रात वह घर के बाहर बैठा था, तभी वहां गौरव तांडी ने किनारे पर खड़ी कार के नीचे फेंककर पटाखा फोड?े लगा। उसेन टोका तो गौरव गालियां देते हुए भाग गया। करीब 15 मिनट के बाद वो अपने कुछ साथियों के साथ लौटा और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान गौरव ने अपनी कमर में फंसे चाकू को निकाला और जांघ और पेट पर हमला कर दिया। इसके साथ ही उसके दोस्तों ने उसके सिर पर वार किया जिससे वह लहुलुहान हो गया। यह देखकर उसका भाई आशीष बीच-बचाव करना चाहा तो गौरव ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। मोहल्ले वाले जब तक वहां पहुंच पाते गौरव अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। मोहल्ले वालों और परिजनों की सहायता से गौरव को आशीष को पुरानी बस्ती के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां फिलहाल उनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। वहीं परिजनों की शिकायत के बाद आजाद चौक पुलिस ने इलाके के पुराने बदमाश गौरव तोड़ी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसके और उनके दोस्तों की खोजबीन में जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.