Sunday, March 26

वनांचल और मैदानी इलाके के 124 सड़कों की बदलेगी तस्वीर

वनांचल और मैदानी इलाके के 124 सड़कों की बदलेगी तस्वीर


कवर्धा
कबीरधाम जिले के आदिवासी बैगा बाहुल बोड़ला और पंडरिया विकासखण्ड के सूदूर वनांचल ग्रामों सहित मैदानी क्षेत्र कवर्धा तथा सहसपुर लोहारा के शहर से गांवों तक जोड?े वाली सभी 124 सड़कों की तस्वीर बदलने वाली है। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पडंरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर के प्रस्तावों पर छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 124 सड़कों के नवनीकरण अथवा मरम्मत कार्य के लिए 68.5 करोड़ रूपए की मंजूरी मिल गई है। स्वीकृत 68.5 करोड़ रूपए की राशि से कुल 367.66 किलोमीटर लम्बी सड़कों की तस्वीर बदलेगी।

उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले के कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोडला और पंडरिया विकासखण्ड के गांवों के कस्बों से और कस्बों को शहरों को जोड?े वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सभी सड़कें पिछले लम्बे समय से खराब है। ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से इन सड़कों के मरम्मत के लिए मांग की जा रही थी। केैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने इन सड़कों के सुधारने, मरम्मद करने के लिए आवेदन भी दिए। ग्रामीणों की समस्याओं को देखने हुए कैबिनेट मंत्री अकबर ने कलेक्टर को रमेश कुमार शर्मा को जिले के पीएमजीएमवाय नवनीकरण व मरम्मद योग्य सभी खराब सड़कों की सर्वे करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता दीपक मिश्रा ने सभी नवनीकरण योग्य सड़कों का सर्वे कर रिपोट दी। कवर्धा विधायक अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर के प्रस्ताव के बाद विभाग द्वारा जिले के कुल 124 सड़कों के कुल लम्बाई 367.66 किलोमीटर के नवनीकरण के लिए राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया। विभाग ने जिले की नवनीकरण योग्य सभी 124 सड़कों के लिए 68.5 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।  

पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले की 124 सड़के जिसकी लंबाई 367.66 कि.मी. है के नवीनीकरण/मरम्मत के लिए 68.05 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। स्वीकृत सड़कों में पुटपुटा से सेन्दुरखार, भाकुर से दीवानपटपर, मेनरोड से पोलमी, नवापारा से बघरायटोला, दुल्लापुर से लालपुर, भरेवापुरन से कंवलपुर कुण्डा रेंगाबोड से दुल्लापुर, नेऊर से अमनियां, सेन्दुरखार से सारपानी, आदि कुल 124 सड़कें स्वीकृत हो चुकी है। निविदा की प्रक्रिया अंतिम स्तर पर है। कार्य दिसम्बर माह के अंत तक शुरू होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.